About Us

मेरा नाम जोगिंदर सिंह है। मैं optiontradinghindi.com का Founder और Author हूं। मैं एक IT Professional हूं। लेकिन मेरा शेयर मार्केट में रुचि हमेशा से रही है मैंने शेयर मार्केट के बारे में सीखना 2017 से शुरू किया। तब से मैं शेयर मार्केट के बारे में सीखना जारी रखा हूं। मैंने एक चीज नोटिस किया कि शेयर मार्केट के ऊपर हिंदी में उतने अच्छे ब्लॉग नहीं है जिसे पढ़कर कोई भी व्यक्ति शेयर मार्केट के बारे में सीख पाए।

मेरा यह ब्लॉग चालू करने का उद्देश्य यह है कि मैं हिंदी में शेयर मार्केट के ऊपर अच्छे से अच्छे लेख लिखने की कोशिश करूंगा जिसे पढ़कर भारत का कोई भी व्यक्ति शेयर मार्केट के बारे में आसानी से सीख लें। मैं इस ब्लॉग में जो भी लेख लिखता हूं उसे पूरे विस्तार से उदाहरण सहित बताने की कोशिश करता हूं ताकि जो भी व्यक्ति मेरा लेख पढ़ेगा वह व्यक्ति शेयर मार्केट के बारे में कुछ ना कुछ जानकारी ले पाए। इस ब्लॉग में मैं पूरी कोशिश करूंगा कि शेयर मार्केट संबंधित सभी विषयों के ऊपर लेख लिख सखु।