Candlestick Pattern in hindi

Candlestick Pattern in Hindi

अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टिंग या ट्रेडिंग करना चाह रहे हैं तो आपको कैंडलेस्टिक पेटर्न के बारे में जानना जरूरी है । जब भी हम टेक्निकल एनालिसिस करते हैं या प्राइस एक्शन को समझने की कोशिश करते हैं तब हमें कैंडलेस्टिक को समझना जरूरी है तभी हम अच्छे से टेक्निकल एनालिसिस कर पाएंगे ।

लेकिन जब भी आप शेयर बाजार में नए होंगे तो आपको चार्ट पर लाल और हरी कैंडल देखकर कुछ समझ नहीं आएगा यह कैंडल अलग-अलग आकार की होती है किसी का बॉडी बड़ा होता है तो किसी का शैडो बड़ा होता है कुछ कैंडल बहुत बड़ी होती है और कुछ कैंडल बहुत छोटी होती है ।

अगर आप कैंडलेस्टिक पेटर्न को सीखना चाहते हैं तो उससे पहले आपको कैंडल के बारे में सिखना जरूरी है ।

कैंडल को हम हिंदी में मोमबत्ती कहते हैं जिस तरह मोमबत्ती में बॉडी और बाती होती है इसी तरह कैंडलेस्टिक भी दो हिस्सों में से मिलकर बना होता है पहला बॉडी और दूसरा वीक या शैडो ।

Green कैंडल में open हमेशा नीचे होता है और close ऊपर होता है इसी तरह Red कैंडल में Open ऊपर होता है और close नीचे होता है ।

हम किसी भी टाइम फ्रेम का कैंडल देख सकते हैं उदाहरण के लिए 1 मिनट, 5 मिनट, 15 मिनट, 1 घंटा, 1 दिन, 1 महीना इत्यादि । हर एक टाइम फ्रेम में कैंडल अलग-अलग कलर की और अलग-अलग साइज की बनती है । हो सकता है कि आप किसी स्टॉक का एनालिसिस कर रहे हो तो 15 मिनट में कैंडल का कलर Red हो सकता है और 1 घंटे में कैंडल का कलर Green हो सकता है ।

कैंडलेस्टिक कुछ इस तरीके से दिखती है :

Candlestick

कैंडलेस्टिक के बारे में जानकारी लेकर आप शेयर मार्केट में अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं ।

टेक्निकल एनालिसिस करते समय हमें कई प्रकार के कैंडलेस्टिक पेटर्न बनते हुए दिखते हैं इसमें से कुछ Bullish कैंडलेस्टिक पेटर्न होते हैं और कुछ Bearish कैंडलेस्टिक पेटर्न होते हैं ।

Bullish कैंडलेस्टिक पैटर्न मार्केट को ऊपर की तरफ ले जाते हैं और यह Green कलर के होते हैं वहीं Bearish कैंडलेस्टिक पैटर्न मार्केट को नीचे की ओर लेकर जाते हैं और यह Red कलर के होते हैं।

ऑप्शन ट्रेडिंग में जब मार्केट ऊपर जाता है तब भी पैसा कमा सकते हैं और मार्केट नीचे जाता है तब भी पैसा कमा सकते हैं । जब मार्केट में Bullish कैंडलेस्टिक पेटर्न बन रहा हो तो आप Call ऑप्शन को खरीद कर पैसा कमा सकते हैं । इसी प्रकार जब Bearish कैंडलेस्टिक पेटर्न बन रहा हो तो आप Put ऑप्शन को खरीद कर पैसा कमा सकते हैं ।

अगर आप कैंडलेस्टिक पेटर्न को बारीकी से समझने लगेंगे तो आपके लिए ट्रेडिंग में पैसा कमाना आसान हो जाएगा ।

कैंडलेस्टिक पेटर्न दो प्रकार के होते हैं

  1. Bullish Candlestick Pattern
  2. Bearish Candlestick Pattern

Bullish कैंडलेस्टिक पैटर्न के प्रकार :

1. Bullish Marubozu :

यह एक बहुत ही शक्तिशाली कैंडलेस्टिक पेटर्न होता है । Bullish Marubozu में wick या Shadow ना के बराबर होता है । मार्केट में जब भी Bullish Marubozu कैंडलेस्टिक पेटर्न बने तो इसका मतलब की Buyer स्ट्रांग है । इसलिए हमें भी यह पैटर्न दिखने के बाद Buy करना चाहिए जिससे हमारे प्रॉफिट करने के Chance बढ़ जाते हैं ।

Bullish Marubozu

2. Hammer Candlestick Pattern :

यह भी एक Bullish कैंडलेस्टिक पेटर्न होता है । इस पैटर्न में कैंडल की बॉडी बहुत ही छोटी होती है और उसका निचला Shadow बहुत बड़ा होता है लगभग बॉडी के दोगुना से ज्यादा बड़ा होता है ।

यह कैंडलेस्टिक पेटर्न अगर Selling के दौरान अगर Bottom पर दिख जाए तो मार्केट रिवर्ट होने का चांस होता है और Buying मार्केट में अगर यह पैटर्न बने तो Buyer और भी कॉन्फिडेंट में आकर Buying करते हैं ।

यह कैंडलेस्टिक पेटर्न हथौड़े की तरह दिखता है इसलिए इसे Hammer कैंडलेस्टिक पेटर्न कहते हैं यह Green या Red किसी भी कलर का हो सकता है पर अगर Green कलर रहे तो ज्यादा स्ट्रांग माना जाता है ।

Hammer Pattern

3. Bullish Engulf Pattern :

यह कैंडलेस्टिक पेटर्न हमें मार्केट में गिरावट के समय दिखता है । इस पैटर्न का पहला कैंडल लाल होता है और दूसरा कैंडल हरा होता है । लेकिन हरा कैंडल इतना बड़ा होता है कि लाल कैंडल को अपने अंदर समा लेता है इसलिए इसे Bullish Engulf कैंडल कहते हैं ।

जब भी यह कैंडलेस्टिक पेटर्न मार्केट में दिखे तो हमें खरीदने के बारे में सोचना चाहिए ।

Bullish Engulf पैटर्न कुछ इस तरीके से दिखता है :

Bullish Engulf Pattern

4. Bullish Piercing Pattern :

Bullish Piercing पैटर्न भी Bullish Engulf पैटर्न की तरह दिखते हैं लेकिन इसमें जो हरा कैंडल बनता है उसकी साइज लाल कैंडल से छोटी होती है । लेकिन यह साइज कम से कम 50% होनी चाहिए तभी यह Bullish Piercing कैंडल माना जाएगा ।

यह पैटर्न भी हमें मार्केट में दिखे तो हमें खरीदारी के बारे में सोचना चाहिए ।

यह पैटर्न कुछ इस तरह से दिखते हैं:

Bullish Piercing Pattern

5. Morning Star Pattern :

यह कैंडलेस्टिक पेटर्न तीन कैंडल से मिलकर बनता है इस मल्टीपल कैंडलेस्टिक पेटर्न बोलते हैं । यह पैटर्न हमें ज्यादातर Down trend में बॉटम पर दिखते हैं ।

इसमें पहले कैंडल लाल रंग का होता है जिसकी साइज बड़ी होती है दूसरा कैंडल लाल या हरा कोई भी रंग का हो सकता है और इसकी साइज छोटी होती है यानी यह दोजी कैंडल होता है और तीसरा कैंडल हरे रंग का होता है और इसकी साइज भी बड़ी होती है ।

Morning Star पेटर्न देखने के बाद भी हमें मार्केट में खरीदारी के बारे में सोचना चाहिए ।

Morning Star पेटर्न कुछ इस तरीके से दिखता है:

Morning Star Pattern

Bearish कैंडलेस्टिक पैटर्न के प्रकार :

1. Bearish Marubozu :

यह एक बहुत ही शक्तिशाली कैंडलेस्टिक पेटर्न होता है । Bearish Marubozu में wick या Shadow ना के बराबर होता है । मार्केट में जब भी Bearish Marubozu कैंडलेस्टिक पेटर्न बने तो इसका मतलब की Seller स्ट्रांग है । इसलिए हमें भी यह पैटर्न दिखने के बाद Sell करना चाहिए या पुट ऑप्शन को खरीदना चाहिए जिससे हमारे प्रॉफिट करने के Chance बढ़ जाते हैं ।

यह पैटर्न कुछ इस तरीके से दिखता है :

Bearish Marubozu

2. Inverted Hammer :

यह भी एक Bearish कैंडलेस्टिक पेटर्न होता है । इस पैटर्न में कैंडल की बॉडी बहुत ही छोटी होती है और उसका ऊपर वाला Shadow बहुत बड़ा होता है लगभग बॉडी के दोगुना से ज्यादा बड़ा होता है ।

यह कैंडलेस्टिक पेटर्न अगर Buying के दौरान अगर Top पर दिख जाए तो मार्केट रिवर्ट होने का चांस होता है और Selling मार्केट में अगर यह पैटर्न बने तो Seller और भी कॉन्फिडेंट में आकर Selling करते हैं ।

यह कैंडलेस्टिक पेटर्न उल्टा हथौड़े की तरह दिखता है इसलिए इसे Inverted Hammer कैंडलेस्टिक पेटर्न कहते हैं यह Green या Red किसी भी कलर का हो सकता है पर अगर Red कलर रहे तो ज्यादा स्ट्रांग माना जाता है ।

यह पैटर्न कुछ इस तरीके से दिखता है :

Inverted Hammer

3. Bearish Engulf Pattern :

यह कैंडलेस्टिक पेटर्न हमें मार्केट में Buying के समय दिखता है । इस पैटर्न का पहला कैंडल हरा होता है और दूसरा कैंडल लाल होता है । लेकिन लाल कैंडल इतना बड़ा होता है कि हरा कैंडल को अपने अंदर समा लेता है इसलिए इसे Bearish Engulf कैंडल कहते हैं ।

जब भी यह पैटर्न हमें मार्केट में दिखे तो हमें सेल करने के बारे में या पुट ऑप्शन खरीदने के बारे में सोचना चाहिए।

Bearish Engulf पैटर्न कुछ इस तरीके से दिखता है :

Bearish Engulf Pattern

4. Bearish Piercing Pattern :

Bearish Piercing पैटर्न भी Bearish Engulf पैटर्न की तरह दिखते हैं लेकिन इसमें जो लाल कैंडल बनता है उसकी साइज हरा कैंडल से छोटी होती है । लेकिन यह साइज कम से कम 50% होनी चाहिए तभी यह Bearish Piercing कैंडल माना जाएगा ।

जब भी यह पैटर्न हमें मार्केट में दिखे तो हमें सेल करने के बारे में या पुट ऑप्शन खरीदने के बारे में सोचना चाहिए ।

Bearish Piercing पैटर्न कुछ इस तरीके से दिखता है :

Bearish Piercing Pattern

5. Evening Star Pattern :

यह कैंडलेस्टिक पेटर्न तीन कैंडल से मिलकर बनता है इसे मल्टीपल कैंडलेस्टिक पेटर्न बोलते हैं । यह पैटर्न हमें ज्यादातर Uptrend में Top पर दिखते हैं ।

इसमें पहले कैंडल हरा रंग का होता है जिसकी साइज बड़ी होती है दूसरा कैंडल लाल या हरा कोई भी रंग का हो सकता है और इसकी साइज छोटी होती है यानी यह दोजी कैंडल होता है और तीसरा कैंडल लाल रंग का होता है और इसकी साइज भी बड़ी होती है ।

जब भी यह पैटर्न हमें मार्केट में दिखे तो हमें सेल करने के बारे में या पुट ऑप्शन खरीदने के बारे में सोचना चाहिए ।

Evening Star पैटर्न कुछ इस तरीके से दिखता है :

Evening Star Pattern

अगर आप सच में प्राइस एक्शन को अच्छे से सीखना चाहते हैं तो नीचे दी गई किताब को अपने घर मंगा कर प्राइस एक्शन कोअच्छे से समझ और सीख सकते हैं ।

Click Here To Purchase Above Book

Conclusion:

इस लेख से मैंने आपको सभी मुख्य कैंडलेस्टिक पेटर्न को बताने का प्रयास किया है कि कैंडलेस्टिक क्या होती है कैंडल के कितने प्रकार होते हैं Bearish और Bullish कैंडलेस्टिक पेटर्न कैसे दिखते हैं ।

मैं हमेशा से कोशिश करता हूं कि सभी टॉपिक पर विस्तार से जानकारी दूं। उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको बहुत पसंद आया होगा अगर आपको इससे जुड़ा कोई भी संदेह है या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं मैं आपके संदेह को दूर करने की पूरी कोशिश करूंगा । धन्यवाद ।

3 thoughts on “Candlestick Pattern in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *