इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern in Hindi

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न

मेरे प्यारे दोस्तों पिछले लेख में हमने मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में विस्तार से जाना । आज के इस लेख के माध्यम से हम इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में विस्तार से समझने की कोशिश करेंगे।

इवनिंग स्टार कैंडलेस्टिक पैटर्न को शाम का सितारा कैंडलस्टिक पैटर्न भी कहते हैं। यानी इन कैंडल के निर्माण के बाद उस शेयर में बिकवाली चालू हो जाती है और शेयर की प्राइस नीचे गिरने लगती है।

इस लेख के माध्यम से हम समझने की कोशिश करेंगे कि इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है । इस कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण कैसे होता है। इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न में स्टॉप लॉस और टारगेट क्या होनी चाहिए इत्यादि।

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern in Hindi

इवनिंग स्टार का मतलब होता है शाम का सितारा। इस कैंडलेस्टिक पैटर्न का दिखने का मतलब है अब रात होने वाली है। यानी शेयर मार्केट में मंदी का दौर चालू होने वाला है। अतः जिसे भी प्रॉफिट बुक करना है वह प्रॉफिट बुक कर ले। उसके बाद शेयर के दाम नीचे गिरने वाले हैं।

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है। यानी इसका निर्माण तीन कैंडल से मिलकर होता है और तीन कैंडल में से दो कैंडल का सही रंग में होना अति आवश्यक है।

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न में पहला कैंडल बड़ी साइज वाला Bullish कैंडल होता है। और दूसरा कैंडल गैप अप ओपन होता है और दूसरा कैंडल एक डोजी कैंडल होता है। यानी इसकी बॉडी का साइज बहुत छोटी होती है और शैडो बड़े होते हैं। और दूसरे कैंडल का रंग कोई भी हो सकता है। तथा तीसरा कैंडल अक्सर गैप डाउन ओपन होता हैं और बड़ा Bearish कैंडल होता हैं।

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern की विशेषताएं

  1. इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न एक ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न है यानी इसका निर्माण तीन कैंडल से मिलकर होता है।
  2. इस कैंडलस्टिक पैटर्न में पहला कैंडल एक बड़ा Bullish कैंडल होता है।
  3. दूसरे कैंडल का निर्माण अक्सर Gapup होकर होता है। और दूसरा कैंडल एक डोजी कैंडल होता है यानी इसकी बॉडी बहुत छोटी होती है और शैडो बड़े होते हैं।
  4. दूसरे कैंडल का रंग लाल या हरा कोई भी हो सकता है उससे फर्क नहीं पड़ता।
  5. तीसरा कैंडल अक्सर गैप डाउन होकर ओपन होती है । और तीसरा कैंडल एक बड़ा Bearish कैंडल यानी लाल रंग का कैंडल होता है।

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern का निर्माण कैसे होता है

मान लो कि किसी शेयर में खरीदारी चल रही है उसके कारण उस शेयर में लगातार हरे कैंडल बनते जाते हैं। और शेयर का Price लगातार बढ़ते जाती है।

एक समय ऐसा आता है जब उस शेयर में बहुत ज्यादा खरीदारी हो जाती है और उस शेयर में एक बड़े हरे कैंडल का निर्माण होता है।

उसके बाद बहुत सारे लोगों को लगने लगता है कि यह शेयर अब ओवर वैल्यूड हो गया है। इसीलिए बहुत सारे लोग उस शेयर में बिकवाली चालू कर देते हैं।

इसीलिए यहां पर Bulls और Bear के बीच लड़ाई चालू हो जाती है। Bulls शेयर को और ऊपर लेकर जाना चाहते हैं और Bears उस शेयर को नीचे गिराना चाहते हैं। इन दोनों की लड़ाई के कारण यह कैंडल डोजी कैंडल बन जाता है।

उसके बाद Bears की संख्या बढ़ जाती है और उस पर हावी हो जाते हैं और Bulls हार मान लेते हैं। जिसके कारण एक बड़े Bearish कैंडल का निर्माण हो जाता है। इस तरह इन तीन कैंडल के निर्माण हो जाता है जिसे इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न कहते हैं।

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern में ट्रेड कब ले

जब इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण हो जाए और उसके बाद की कैंडल जैसे ही बड़े तीसरे Bearish कैंडल के Low को ब्रेक डाउन करके सस्टेन होने लगे तब जाकर हमें ट्रेड में एंट्री लेना चाहिए। इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न के निर्माण के बाद हमें हमेशा Selling के बारे में सोचना चाहिए।

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern का टारगेट क्या होना चाहिए

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न बनने के बाद जो भी हमारा ट्रेड में एंट्री का लेवल होगा। उस एंट्री लेवल से इवनिंग स्टार कैंडल के High के बीच का जितना भी अंतर हो उतना ट्रेडर को अपना टारगेट मानना चाहिए। या ट्रेडर Next सपोर्ट का इंतजार कर सकते हैं। और देख सकते हैं की Trend का रिवर्सल कब होता है। उसके बाद वह ट्रेड से एग्जिट हो सकते हैं।

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Evening Star Candlestick Pattern का स्टॉप लॉस क्या होना चाहिए

इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न में स्टॉप लॉस हमेशा इवनिंग स्टार कैंडल यानी डोजी कैंडल के High के ऊपर रखना चाहिए।

FAQ :

1 > इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है ?
Ans : इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न एक Bearish रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है। यह पैटर्न बाजार में बनने के बाद बाजार में चल रही तेजी खत्म हो जाती है। और बाजार में मंदी की शुरुआत हो जाती है।

2 > इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न बनने के बाद क्या करना चाहिए ?
Ans : इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न बनने के बाद हमें सेल करना चाहिए और हमें अपना प्रॉफिट जो भी नेक्स्ट सपोर्ट दिख रहा हो वहां पर जाकर बुक करना चाहिए या जब तक Trend रिवर्सल ना दिख रहा हो तब तक हमें अपना प्रॉफिट नहीं बुक करना चाहिए।

3 > इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न का स्टॉप लॉस क्या होना चाहिए ?
Ans : इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न का स्टॉप लॉस इवनिंग स्टार कैंडल यानी दूसरी दोजी कैंडल के High के ऊपर होना चाहिए।

Conclusion :

इस लेख के जरिए हमने इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में पुरे विस्तार से समझने की कोशिश की है। और हमने यह भी जानने की कोशिश की है की इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण कैसे होता है। इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न की क्या विशेषताएं होती है। और इवनिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न में स्टॉप लॉस और टारगेट क्या होने चाहिए।

मैं हमेशा से कोशिश करता हूं कि सभी टॉपिक पर विस्तार से जानकारी दूं ।  उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको बहुत पसंद आया होगा अगर आपको इससे जुड़ा कोई भी संदेह है या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं मैं आपके संदेह को दूर करने की पूरी कोशिश करूंगा । धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *