इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न / Inverted Hammer Candlestick Pattern in Hindi

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न

पिछले लेख में हमने हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में समझा। और इस लेख के माध्यम से हम इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न / Inverted Hammer Candlestick Pattern in Hindi के बारे में समझने की कोशिश करेंगे।

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न एक Bullish रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न है। यानी यह डाउन फॉल के बाद स्टॉक या इंडेक्स को Uptrend में बदल देता है।

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न / Inverted Hammer Candlestick Pattern in Hindi

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न Stop Loss and Target

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न एक उल्टा हथौड़े की तरह दिखता है। इसीलिए इसका नाम इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न है। इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न हमेशा हमें बॉटम पर दिखता है।

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न किसी भी रंग का हो सकता है लाल या हरा उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बनने के बाद मंदी में चल रहे शेयर में तेजी का दौर चालू हो जाता है।

लेकिन इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न कहीं भी बन जाने के बाद हमें ट्रेड में एंट्री नहीं लेना चाहिए। यह कैंडलेस्टिक पैटर्न अगर नीचे दिए गए कुछ नियमों के अंतर्गत बने तो हमें ट्रेड में एंट्री लेना चाहिए।

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न / Inverted Hammer Candlestick Pattern बनने के नियम

अगर हम बैंक निफ्टी के 5 मिनट के टाइम फ्रेम में चार्ट को देख रहे हो तो इसमें कम से कम 150 पॉइंट का डाउन फॉल होना चाहिए और कम से कम 7 कैंडल का डाउनफॉल भी होना चाहिए। अगर इन दोनों नियम के अंतर्गत हमें इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बनते हुए दिखे तो हमें ट्रेड में एंट्री ले लेना चाहिए।

अगर हम निफ्टी 50 के 5 मिनट के टाइम फ्रेम में चार्ट को देख रहे हो तो इसमें कम से कम 55 पॉइंट का डाउनफॉल होना चाहिए और कम से कम 7 कैंडल का डाउनफॉल भी होना चाहिए।

अगर हम किसी भी स्टॉक के 5 मिनट के टाइम फ्रेम में चार्ट को देख रहे हो तो इसमें कम से कम 1% का डाउनफॉल होना चाहिए।

अगर हम किसी भी स्टॉक या इंडेक्स के Daily टाइम फ्रेम में चार्ट को देख रहे हो तो इसमें कम से कम 4 कैंडल का डाउन फॉल होना चाहिए।

अगर इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न अपने सपोर्ट पर आकर बने तो हम इसे ज्यादा शक्तिशाली मानेंगे।

अगर ऊपर दिए गए सभी नियमों का पालन करते हुए इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण हो तो हमें ट्रेड में एंट्री ले लेना चाहिए।

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न / Inverted Hammer Candlestick Pattern की विशेषताएं

  1. इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न में बॉडी की साइज बहुत छोटी होती है। और इसके Upper शैडो की साइज बॉडी से 4 से 5 गुना बड़ी होती है।
  2. इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न में लोअर शैडो नहीं होती है और अगर होती भी है तो वह बहुत छोटी होती है।
  3. इसमें रंग का कोई महत्व नहीं होता है यह हरा या लाल किसी भी रंग का हो सकता है।
  4. इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न हमेशा चार्ट के बॉटम पर बनते हुए दिखाई देता है।

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न / Inverted Hammer Candlestick Pattern में ट्रेड में एंट्री कब ले

सबसे पहले हमें यह चेक करना चाहिए की इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न के निर्माण होने में ऊपर दिए गए नियमों का पालन हुआ है या नहीं।

जब भी इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण हो जाए और उसकी अगली कैंडल इनवर्टेड हैमर कैंडल के Upper शैडो के ऊपर ट्रेड करने लगे तब हमें ट्रेड में एंट्री लेना चाहिए।

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न / Inverted Hammer Candlestick Pattern में टारगेट क्या होना चाहिए

Inverted Hammer Candlestick Pattern

हम इस इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न में पहला टारगेट डाउन फॉल का 77% होना चाहिए और दूसरा टारगेट डाउन फॉल का 100% के बराबर होना चाहिए।

या अगर आप रेजिस्टेंस को देख रहे हो तो जो भी नेक्स्ट रेजिस्टेंस आए उसको आप टारगेट पकड़ सकते हैं। या फिर आप देख सकते हैं की जब तक ट्रेंड में परिवर्तन का संकेत ना मिले तब तक आप ट्रेड में बने रह सकते हैं।

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न / Inverted Hammer Candlestick Pattern में स्टॉप लॉस क्या होना चाहिए

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न में हमें स्टॉप लॉस हमेशा इसी कैंडल के Low के नीचे रखना चाहिए।

FAQ :

1 > इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का क्या मतलब है ?
Ans : इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का मतलब होता है उल्टा हथोड़ा। यानी यह कैंडलस्टिक पैटर्न उल्टे हथौड़े की तरह दिखता है। और यह पैटर्न एक डाउन फॉल आने के बाद अगर बॉटम में बनते हुए दिखाई दे तो हम इसे इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न मान सकते हैं।

2 > इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न Bullish पैटर्न है या Bearish पैटर्न है ?
Ans : इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न एक Bullish पैटर्न है। यानी इसके बाद शेयर में तेजी का दौर आता है।

3 > इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न में कैंडल का रंग क्या होना चाहिए ?
Ans : इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न में कैंडल का रंग लाल या हरा कुछ भी हो उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।

Conclusion :

हमने इस लेख के माध्यम से इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न / Inverted Hammer Candlestick Pattern in Hindi के बारे में पूरे विस्तार से समझने की कोशिश की है। और हमने यह भी जानने की कोशिश की है की इस कैंडलस्टिक पैटर्न की क्या विशेषताएं होती है। इस कैंडलस्टिक पैटर्न के निर्माण होने के क्या नियम होते हैं। और इस कैंडलस्टिक पैटर्न में टारगेट और स्टॉप लॉस क्या होने चाहिए।

मैं हमेशा से कोशिश करता हूं कि सभी टॉपिक पर विस्तार से जानकारी दूं ।  उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको बहुत पसंद आया होगा अगर आपको इससे जुड़ा कोई भी संदेह है या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं मैं आपके संदेह को दूर करने की पूरी कोशिश करूंगा । धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *